ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के पांच केंद्रों पर 3679 छात्र देंगे इंटर की परीक्षा

आगामी 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाली इंटर परीक्षा के लिए नवगछिया में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से जीबी कॉलेज तथा बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहीं मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय महिला महाविद्यालय और इंटर स्तरीय विद्यालय में छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस परीक्षा के दौरान जहां जीबी कॉलेज में मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर के 967 छात्र परीक्षा देंगे, वहीं बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में ततारपुर कॉलेज ततारपुर के 601 छात्र परीक्षा देंगे इसके अलावे मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में तेज नारायण प्लस टू स्कूल रंगरा तथा एलएन बीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर, जीबी कॉलेज नौगछिया तथा रुंगटा बालिका विद्यालय नवगछिया के अलावा मधुसूदन सर्वोदय हाई स्कूल बिहपुर,  प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सैदपुर, प्लस टू स्कूल खरीक और राजकीयकृत सीनियर सेकंडरी विद्यालय नारायणपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनामा प्रतापनगर की कुल 563 छात्राएं परीक्षा देंगी ।
जबकि इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तुलसीपुर जमुनिया, बापू उच्च विद्यालय दयालपुर के अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय बहतरा राघोपुर की कुल 835 छात्राएं परीक्षा देंगी।
जबकि रुंगटा बालिका विद्यालय में एल एन मिश्रा स्कूल प्लस टू भ्रमरपुर,  एसडी कॉलेज गोरीपुर तथा जेपी कॉलेज नारायणपुर और बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की कुल 717 छात्राएं परीक्षा देंगी। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए के सभी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे जिससे सदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में सहायता मिलेगी।