नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जाहन्वी चौक स्थित जयमंगल टोला में आयोजित राज्य स्तरीय जाहन्वी कप 2016 - टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जमालपुर V/S NCC भागलपुर का मैच शनिवार को संपन्न हो गया। जिसमें जमालपुर को 4 विकेट से पराजित कर NCC भागलपुर की टीम पहुँची फाईनल में।
जमालपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 17.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। उसके जवाब में भागलपुर टीम 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाकर जीत हासिल कर ली ।
मेन ऑफ़ द मैंच गोविंदा को दिया गया। जिसने 4 ओवर में 1 मीडिल 14 रन 5 विकेट लिया।
आज के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय जयमंगल दास टोला के श्री सुबोध रजक, पूर्व प्रभारी श्री दीलीप कुमार ,कलाकार उपेन्द्र जी,विनोद मंडल शारीरिक शिक्षक, सुनील जी, डॉ रमेश आत्मविश्वास, डॉ मनोज कुमार फिजिशियन, अभिनदंन कुमार, मुन्ना समस्त दर्शकगण उपस्तिथ थे। मैच में जहां अम्पायर सोनू दादा और बाबू थे वहीं कॉमेंट्री विजेंद्र ,स्कॉलर गौरव कुमार बाबा रामधन मंडल व् सिकंदर मंडल द्वारा किया गया।
संयोजक गुलशन कुमार ने कहा कि कल का मैच जाह्न्वी क्रिकेट कल्ब V पुलिस लाइन नवगछिया के बीच खेला जायेगा। इस में जो जीत हासिल करेगी वह टीम NCC भागलपुर से फ़ाइनल में खेलेगी।
जमालपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 17.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। उसके जवाब में भागलपुर टीम 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाकर जीत हासिल कर ली ।
मेन ऑफ़ द मैंच गोविंदा को दिया गया। जिसने 4 ओवर में 1 मीडिल 14 रन 5 विकेट लिया।
आज के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय जयमंगल दास टोला के श्री सुबोध रजक, पूर्व प्रभारी श्री दीलीप कुमार ,कलाकार उपेन्द्र जी,विनोद मंडल शारीरिक शिक्षक, सुनील जी, डॉ रमेश आत्मविश्वास, डॉ मनोज कुमार फिजिशियन, अभिनदंन कुमार, मुन्ना समस्त दर्शकगण उपस्तिथ थे। मैच में जहां अम्पायर सोनू दादा और बाबू थे वहीं कॉमेंट्री विजेंद्र ,स्कॉलर गौरव कुमार बाबा रामधन मंडल व् सिकंदर मंडल द्वारा किया गया।
संयोजक गुलशन कुमार ने कहा कि कल का मैच जाह्न्वी क्रिकेट कल्ब V पुलिस लाइन नवगछिया के बीच खेला जायेगा। इस में जो जीत हासिल करेगी वह टीम NCC भागलपुर से फ़ाइनल में खेलेगी।