ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में होगा बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में नवगछिया जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा उच्च विद्यालय रायपुर(नवगछिया) में 19 से 21 फरवरी तक एसोसिएशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(पुरुष एवं महिला) का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पुरुष वर्ग में पुलिस अकादमी, पूर्वीचम्पारण, वैशाली, सीवान, पटना, बेगुसराय, भागलपुर, नालंदा, खगड़िया, नवगछिया एवं महिला वर्ग में सीवान, पुलिस अकादमी, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, दरभंगा, पटना, बेगुसराय, भागलपुर, बाँका तथा मेजबान नवगछिया की टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी।
चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु उच्च विद्यालय रायपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक-सह-आयोजन अध्यक्ष सुनिल कुमार शर्मा, आयोजन सचिव उमा कान्त शर्मा एवं मुखिया-सह-संयोजक रीना देवी के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है।
श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का चयन किया जायेगा जो भुवनेश्वर(ओड़िसा)में 11 से 13 मार्च तक आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पुरुष एवं महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।