सरसों तेल 400 रुपए सस्ता
नई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिश्रित रुख के बीच मिले-जुले मांग आने से गुरुवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव रहा। मांग एवं आपूर्ति सामान्य रहने से चीनी और गेहूं में टिकाव रहा, जबकि चने में गिरावट का रुख रहा। स्थानीय बाजार में मांग में सुधार आने से चावल छिलका तेल 50 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गया। मांग कमजोर आने से सरसों तेल 400 रुपए प्रति क्विंटल और तिल तेल 100 रुपए प्रति क्विंटल उतर गए। मांग एवं आपूर्ति सामान्य रहने से बिनौला तेल, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड, सोया डिगम और पाम ऑयल पुराने स्तर पर ही टिके रहे। इनके अलावा अखाद्य तेलों में भी कमोबेश टिकाव रहा। बाजार में मीठे की आवक बेहतर है। ग्राहकी सामान्य आने से गुरुवार को चीनी की सभी किस्मों के भाव अपरिवर्तित रहे।