ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पतंजलि ने कोलगेट के टूथपेस्ट मार्केट में लगाई सेंध

मुंबई। मशहूर स्विस मल्टिनैशनल कंपनी नेस्ले के मैगी मार्केट में सेंध लगाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अब एक और दिग्गज मल्टिनैशनल कोलगेट पामोलिव के टूथपेस्ट मार्केट में एंट्री मार ली है। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद टूथपेस्ट सेगमेंट के 4.5 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा कर चुका है। टूथपेस्ट के क्षेत्र में टॉप की कंपनी कोलगेट पामोलिव ने पिछले साल की तुलना में अपने मार्केट शेयर का 60 बेसिस पॉइंट्स (100 बेसिस पॉइंट= 1 प्रतिशत पॉइंट) या 57.3 प्रतिशत खोया है। वहीं, अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने की कोशिश में पतंजलि आयुर्वेद अपना टूथपेस्ट ब्रैंड दंत कांति का जमकर प्रचार कर रहा है। दंत कांति मेडिकेटेड, अडवांस और जूनियर- तीन वेरीयंट्स में उपलब्ध है। बुधवार को कोलगेट के अक्टूबर-दिंसबर तिमाही के परिणाम आने के बाद कुछ ब्रोकरेजेज ने पतंजलि के कॉम्पिटिशन को कोलगेट के लिए बड़ा खतरा माना है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने अगले साल के लिए कोलगेट की कमाई के अनुमान में 4 से 10 प्रतिशत की कटौती की है। गौरतलब है कि बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद ना केवल टूथपेस्ट और नूडल में लगातार आगे बढ़ रहा है बल्कि यह ग्लैक्सो स्मिथक्लिन कन्जयूमर, मोंडोलेस और जॉनसन ऐंड जॉनसन जैसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी खतरे की घंटी बजा रहा है।