नवगछिया। तेतरी स्थित मध्य विद्यालय उत्तर पूर्वी
के वर्ग सात में हाजिरी बनी थी पचपन की लेकिन छात्र थे मात्र बाइस।मध्य विद्यालय तेतरी में मध्याह्न भोजन के लिए उपस्थिति बनायीं गयी थी पांच सौ दो की लेकिन पुरे स्कुल में छात्र थे मात्र सत्तर
बीडीओ राजीव कुमार रंजन के अनुसार दोनों के प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसकी पूरी जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दी जा रही है।