ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

2 अक्तूबर को छुट्टी नहीं, सरकारी कर्मी लेंगे स्वच्छता की शपथ


नरेंद्र मोदी सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों से कहा गया है कि वे आगामी दो अक्तूबर को स्वच्छता की शपथ लेने के लिए अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें। दो अक्तूबर को गांधी जयंती होती है और इस मौके पर राष्ट्रीय अवकाश होता है।
कैबिनेट सचिव अजीत सेठ की ओर से केंद्र सरकार के सभी सचिवों को जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक समारोहों और कार्यक्रमों में ‘स्वच्छता की शपथ’ दिलाई जाएगी।
सेठ ने कहा, ‘हर मंत्रालय को इस राष्ट्रीय प्रयास में शामिल होना चाहिए और स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को उचित ढंग से लेना चाहिए।’’ दिशा निर्देश में कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सभी सरकारी और सार्वजनिक कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अभियान का मकसद देश को स्वच्छ बनाना है। मोदी ने 15 अगस्त को इस अभियान के बारे में घोषणा की थी।