नवगछिया पुलिस जिला अधीक्षक शेखर कुमार ने विधि व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के उद्देश्य से कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर नवगछिया में कई पुलिस कर्मी को इधर से उधर किया है।
जानकारी के अनुसार नवगछिया नगर के नाका नम्बर एक के हवलदार प्रेम कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेजा गया है। उसकी जगह पर हवलदार विद्या मांझी और वीरेंद्र राय को लगाया गया है। वहीं नाका नम्बर दो के हवलदार मोती चंद्र महतो को आदर्श थाना भेजा गया है। उसकी जगह पर राजेन्द्र प्रसाद यादव और सतीश प्रसाद सिंह को योगदान करने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही टाइगर मोबाइल में भी बदलाव किया गया है। नये आदेश के तहत अब टाइगर मोबाइल में जितेंद्र सिंह, विजय शंकर यादव, सुधांशु कुमार और सरोज कुमार को लगाया गया है। इसके अलावा कोर्ट हाजत में भी कई पदस्थापित पदाधिकारियों का तबादला कर नये को पदस्थापित किया गया है।