![]() |
फाइल फोटो |
नवगछिया के भवानीपुर, साधोपुर, बनिया, बैसी, नगरह, नवादा सहित नगर पंचायत के कई इलाकों में फैल सकता है बनिया के पास कोसी का रिस रहा पानी। जिसे लेकर इन इलाकों के लोग काफी भयभीत और चिंतित हैं। जिससे अफरातफरी का माहौल भी पैदा हो जायेगा। साथ ही बड़ा नुकसान किसानों की तैयार हो रही फसल पर भी पड़ेगा। जो इस समय में खड़ी है। इस बड़ी समस्या से ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार को भी अवगत करा दिया है। जिन्होने रंगरा के बीडीओ को इस समस्या के समाधान हेतु बोरे ले कर पानी के रिसाव स्थल पर जाने का आदेश दिया है।
इस समस्या को लेकर युवा जदयु के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील कुमार यादव, अधिवक्ता नन्द लाल यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
वहीं कार्यस्थल पर मौजूद कार्य करा रही रंगरा की बीडीओ उषा सिन्हा ने बताया कि रिसाव स्थल को मजबूत करने के लिये मिट्टी और बोरी के साथ साथ जेसीबी और ट्रैक्टर की व्यवस्था कर ली गयी है। ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है। मौके पर युवा जदयु के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, बनिया के मुखिया बाबू लाल सिंह, भवानीपुर के मुखिया सुनील कुमार निराला, सरपंच सुबोध मंडल, उपसरपंच कैलाश यादव, विकास मित्र रूबी देवी, मनमोहन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।