नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सुबह एनएच 31 के निकट भवानीपुर निवासी पन्ना लाल यादवनामक एक पशु व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जो अपने पशुओं को चारा देने घर से बासा पर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके शरीर में कई जगह गोलियों के निशान हैं।
घटना की खबर मिलते ही रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष सूचित कुमार, फुलेना प्रसाद घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। मौके पर मृतक पशु व्यवसायी पन्ना लाल यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के बयान पर पाँच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं पुलिस निरीक्षक दिनेश प्रसाद भी मामले की तफतीश में लग गए हैं।