राजस्थानी महिलाओं द्वारा सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया के मौके पर मनाया जाने वाला हरियाली तीज पर्व नवगछिया में भी बुद्धवार को काफी धूमधाम से मनाया गया। इस हरियाली तीज के मौके पर नवगछिया की दर्जनों राजस्थानी महिलायें हाथों में मेहँदी रचाकर शीतला मंदिर पहुंची थी। जहां द्रोपति देवी सर्राफ के नेतृत्व में राणी सती दादी का फूल मालाओं और इत्र इत्यादि से भव्य श्रृंगार कर सिंधारा मनाया गया।
इस दौरान वीणा सर्राफ, संगीता देवी, सोनी सर्राफ, नीलम चौधरी, अलका खेमका ने प्यारा प्यारा मेरी मां का खूब सजा दरबार, सावन सुरंगो भादवों ये दादी, सर्व सुख दायिनी मां नारायणी तू ही जग तारणी, मां तारा री ल्याया थारी चुनरी इत्यादि मीठे मीठे भजनों से दादी को लुभाने का भरपूर प्रयास किया। वहीं लगाये गए झूला का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।