ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज : नये रेल बजट से नवगछिया को है नयी उम्मीदें


राजेश कानोडिया, नवगछिया । 
एक माह से अधिक समय तक चलने वाला मोदी सरकार का संसद सत्र सोमवार से शुरू तो हो गया। जिसका पहला रेल बजट मंगलवार 8 जुलाई को रेल मंत्री सदानन्द गौड़ा द्वारा पेश किया जाएगा। रेलवे को विश्व स्तरीय सुविधा से युक्त करने को लेकर हाल ही में यात्री किराया और माल भाड़े में वृद्धि करने वाली मोदी सरकार से इस रेल बजट से नवगछिया के हर आम आदमी को ख़ासी आस लगी हुई है। 

क्या है उम्मीदें 
भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के अलावा कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गाँव के लोगों के साथ साथ पड़ोसी राज्य झारखंड के भी कई क्षेत्रो के अधिकांश लोगों की आस है कि नवगछिया स्टेशन का पूर्ण विकास हो। जिसमें सबसे ज्यादा आस है पूर्व मध्य रेल के नवगछिया स्टेशन से होकर सीधी गुजरने वाली 6 ट्रेनों का यहाँ ठहराव हो । 

इन ट्रेनों का नहीं होता है ठहराव 
नवगछिया में अब तक 15631/15632 बीकानेर गौहाटी एक्सप्रेस, 12407/12408 कर्म भूमि एक्सप्रेस, 15667/15668 गांधीधाम कामख्या एक्सप्रेस, 15933/15934 अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 12523/12524 आनन्द विहार न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस तथा 19601/19602 इलाहाबाद न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का ठहराव अब तक नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से इन ट्रेनों का नवगछिया के आस पास होती है चेन पुलिंग। 

यहाँ इन ट्रेनों का होता है ठहराव 
नवगछिया में 10 अप्रेल 2012 से ही राजधानी एक्सप्रेस का प्रतिदिन ठहराव होता है। साथ ही मुंबई एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस का भी होता है ठहराव। इसके अलावा नवगछिया में गरीब नवाज एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, ओखा गौहाटी एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, दादर गौहाटी एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस का भी ठहराव होता है। नवगछिया में ठहरने वाली ट्रेनों की  कुल संख्या इस प्रकार है- 1 राजधानी, 1 एसी, 3 सुपरफास्ट, 18 मेल अथवा एक्सप्रेस तथा 4 पैसेंजर। 

क्या है नवगछिया की खासियत 
जिस तरह महानगर कलकत्ता के दो रेल किनारे हैं- हावड़ा और सियालदह। उसी तरह से बिहार की सिल्क सिटी भागलपुर का दूसरा रेल किनारा है नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के मुख्य रेल मार्ग का अच्छी आमदनी देने वाला एक स्टेशन है नवगछिया। जिसे आदर्श स्टेशन का भी दर्जा प्राप्त है। यहाँ रेलवे का रेक प्वाइंट भी है। जहां से देश के हर कोने के लिए उपलब्ध हैं ट्रेन। 

कितनी है नवगछिया से आमदनी 
पूर्व मध्य रेल के इस नवगछिया स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 3 हजार यात्री यात्रा करते हैं। जिनसे एक लाख पचीस हजार से ज्यादा की औसत आमदनी प्रतिदिन होती है। इसके अलावा नवगछिया रेक प्वाइंट से लगभग पौने छह लाख रुपये प्रतिदिन की औसत आमदनी होती है। यानि कुल मिला कर 7 लाख प्रतिदिन की कमाई देने वाला स्टेशन है नवगछिया।