इस भीषण उमस भरी गर्मी के दौरान नवगछिया बाजार में जहां 6 जुलाई की रात 9 बजे से रात भर बिजली गुल रही। वहीं दूसरे दिन 7 जुलाई को भी दिन भर बिजली ने दगा ही दगा दिया। इस पूरे 24 घंटे के दौरान महज लगभग 4 घंटे ही नवगछिया शहर को बिजली मिल पायी। जिसकी वजह से लोगों को न तो रात में ही नींद आयी और न ही दिन में चैन मिला। जहां बाजार के अधिकांश लोगों को रात तो घर के छत से लटक रहे पंखे को निहारते हुए बितानी पड़ी। वहीं दिन को घरों से बाहर निकल कर हाथ पंखे के सहारे लोगों को शरीर से बह रहे पसीने को सुखाने का प्रयास करते देखा जा रहा था।
जानकारी के अनुसार नवगछिया का यह हाल सीएलडी पटना द्वारा ही कर दिया गया है। जहां नवगछिया को 20 से 24 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है। वहाँ 10 से 13 मेगावाट बिजली मिल रही थी। उसे भी अचानक घटा कर मात्र 3 मेगावाट कर दी गयी है। जिसे कई फीडरों में चक्रानुसार दिया जा रहा है। जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। इस बाबत जानकारी के लिये जब नवगछिया स्थित सहायक अभियंता से संपर्क करने का कई प्रयास भी किया गया तो भी मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया।