विक्रमशिला सेतु के उत्तरी पार पहुँच पथ पर बुद्धवार की रात लगभग 12 बजे से गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे तक जाम लगा रहा। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। जिसमें खगड़िया, बेगूसराय, मधेपुरा और सहरसा सहित पश्चिम बंगाल तथा नेपाल इत्यादि के कांवड़ियों के दर्जनों छोटे और बड़े वाहन भी फंसे रहे।
इस जाम की वजह से सुबह भागलपुर जिला मुख्यालय जाने वाले तथा भागलपुर से नवगछिया प्रखंड और अनुमंडल तथा बैंक आने वाले सैकड़ों लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी। अधिकांश लोग इस जाम की वजह से लेट से अपने कार्य पर पहुँच पाये। जबकि नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना की पुलिस भी मौके पर दिन में देखी गयी। वहीं दूर दराज एवं अन्य राज्यों से आने वाले कांवरिया वाहन में सवार लोगों को विक्रमशिला पुल के पहुँच पथ की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त करते भी देखा गया।