ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 28 तक होगा नामांकन


भागलपुर विवि के अधीन गंगा पार नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 28 जुलाई तक स्नातक कला तथा विज्ञान के प्रथम भाग के लिये नामांकन लिया जाएगा। इसके साथ ही जहां इंटर विज्ञान संकाय के लिये भी नामांकन जारी है। वहीं इंटर कला संकाय में 512 की जगह 528 का नामांकन लिया जा चुका है। 
यह जानकारी मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह नामांकन प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह तथा प्रधान सहायक अर्जुन कुमार मंडल ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय में चालू सत्र के लिये जहां स्नातक कला तथा विज्ञान के प्रथम भाग तथा इंटर विज्ञान के लिये 28 जुलाई तक नामांकन जारी है। वहीं नामांकन लिये छात्राओं का पठन पाठन प्रारम्भ भी करा दिया गया है। इस महाविद्यालय में इंटर विज्ञान के लिये 512 सीट में से अब तक 210 का नामांकन हुआ है। जबकि इंटर कला संकाय में 512 की जगह 528 का नामांकन इसलिए लिया गया है कि कुछ विद्यार्थियों ने ट्रांसफर करा लिया है। 
नामांकन प्रभारी के अनुसार इस महिला महाविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में अब तक हिन्दी में 44, एलएसडबल्यू में 2, अर्थशास्त्र में 28, संस्कृत में 2, समाज शास्त्र में 81, राजनीति शास्त्र में 63, दर्शन शास्त्र में 3, इतिहास में 176, संगीत में 5, गृह विज्ञान में 64, अँग्रेजी में 22, मनोविज्ञान में 43, प्राचीन इतिहास में 2, गणित में 19, वनस्पति विज्ञान में 17, जन्तु विज्ञान में 35, रसायन विज्ञान में 13 तथा भौतिकी में 32 छात्राओं ने नामांकन लिया है। 
जबकि इस महाविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास विषयों में 195-195, हिन्दी, अँग्रेजी, गणित, एलएसडबल्यू, अर्थशास्त्र, संस्कृत, दर्शन शस्त्र, प्राचीन इतिहास, ग्रामीण अर्थशास्त्र विषयों में 130-130, गृह विज्ञान और मनोविज्ञान में 98-98 तथा संगीत, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, जन्तु विज्ञा और भौतिकी विज्ञान विषयों में 65-65 छात्राओं के नामांकन की क्षमता है।