ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कल तक टली केदारनाथ यात्रा, 'सुरक्षित हैं रामदेव'


रूद्रप्रयाग में भारी बारिश की चेतावनी और पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण केदारनाथ तीर्थयात्रा तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दिए जाने के मद्देनजर केदारनाथ तीर्थयात्रा को 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा, केदारनाथ धाम को जाने वाले मोटर मार्ग और सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच 21 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर बारिश के चलते बार-बार मलबा आ रहा है और यातायात प्रभावित हो रहा है। लंघर ने बताया कि गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों के बीच स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन करने गए करीब 200 तीर्थयात्री धीरे-धीरे नीचे वापस आ रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या 19 जुलाई से केदारनाथ यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी, जिलाधिकारी ने कहा कि यह सब मौसम और सड़कों की स्थिति पर निर्भर करता है। 


'सुरक्षित हैं रामदेव' 
योगगुरु बाबा रामदेव के अनुयायियों सहित गोमुख में फंसने की खबरों का खंडन करते हुए उत्तरकाशी के डीएम ने साफ किया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। आर. रविशंकर ने बताया कि बाबा रामदेव गोमुख में फंसे हुए नहीं हैं, जैसा कि कुछ टीवी चैनल दिखा रहे हैं। रामदेव बुधवार सुबह अपनी इच्छा से करीब 150 अनुयायियों के साथ गोमुख गए थे। मैंने अधिकारियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि योगगुरु सुरक्षित हैं। डीएम ने कहा कि हर दिन गोमुख जाने वाले लोगों की संख्या सीमित रखी जाती है। बाबा रामदेव और 150 अन्य लोगों की यह संख्या सीमा के अंदर है। रामदेव इन दिनों गंगोत्री के निजी और आध्यात्मिक दौरे पर हैं।