पुणे के मालिज गांव में भूस्खलन की वजह से गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। जबिक मलवे से 5 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। मलवे में 150 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ये गांव अंबे वैली के करीब है। इस गांव में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आज जमीन धंस गई।
सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पुणे के मालिज गांव में कुल 700 लोग रहते थे। इस गांव के 44 घर जमीन धंसने से दब गए हैं। अब तक 160 लोगों को ढ़ूंढा जा चुका है। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ बचाब कार्य में जुटी हुई है।
बारिश की वजह से बचावकार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल बचाव दल की टीम लोगों की मदद के लिए उनतक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जबकि आस पास के लोग मलबे में फंसे लोगों की मदद के लिए पहुंच गए हैं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।
इलाके में बारिश अभी भी रुक-रुक कर हो रही है। जिससे राहत और बचाव कार्य में प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने मलवे के अंदर के कुछ लोगों को बाहर निकालकर निकट के अस्पताल में भेज दिया है।
डिविजनल कमिश्नर प्रभाकर देशमुख के मुताबिक कुल 40 घर मलबे में दब गए हैं और 150 के करीब लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। एनडीआरएफ की दो टीम मौके पर पहुंचने वाली है। जैसे ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच जाएगी राहत और बचाव कार्य में तेजी आ जाएगी।