ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

86 लाख की लागत से चकाचक होगी नगर पंचायत की सड़कें, नाले और स्ट्रीट लाइट, लगेंगे 46 चापाकल


77.44 लाख से होगा सड़क, नाले और नाले के ढक्कन का निर्माण 
8.74 लाख से लगेगी 46 चापाकलें 
3.86 लाख से बनेगी अनुमंडलीय अस्पताल की सड़क 
सभी वार्डों में लगेंगे नए सिस्टम के भेपर लाइट 
सभी वार्डों के खराब स्ट्रीट लाइट की होगी सुधार 

नवगछिया नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को हुई एक आम बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद इंद्रा देवी ने की। इस बैठक में नगर पंचायत की सड़कों, नाले और नाले के ढक्कन निर्माण के लिये निर्णय के साथ साथ सभी वार्डों में चापाकल लगाने का भी निर्णय लिया गया। 
जानकारी के अनुसार इस आम बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों में सड़क एवं नाला तथा नाला के ढक्कन निर्माण हेतु 77 लाख 43 हजार 996 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी। बैठक में वार्ड पार्षद बिनोद मंडल ने अनुमंडलीय अस्पताल की सड़क की दुर्दशा पर ध्यान दिलाते हुए उस सड़क का 3.86 लाख से निर्माण कराने पर स्वीकृति दी। 
साथ ही सभी वार्डों में दो दो चापाकल लगाने का भी निर्णय लिया गया। जिसके लिए भी 8 लाख 74 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा जहां सभी वार्डों के खराब हो चुके भेपर लाईट को ठीक कराने तथा कई जगहों पर नया भेपर लाइट लगाने का भी प्रस्ताव लिया गया। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में छूटे परिवारों के लिए जा रहे आवेदनों की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र से कराने का निर्णय लिया गया। 
इस बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, मुख्य पार्षद इंद्रा देवी, उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार यादव उर्फ कृष्णदेव यादव के अलावा पार्षद बिनोद मंडल, वीरेंद्र सिंह, मो0 इकराम मंसूरी, विवेकानंद मंडल, राखी भगत, उमेश सिंह, तारा देवी, तारा खातून, सितारा खातून, राधा देवी, अनीता देवी, रीना देवी, अशोक कुमार उर्फ भानू महतो, कौशल किशोर जी सहित कुल 21 पार्षद मौजूद थे।