ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उत्तराखंड में भारी बारिशः गंगोत्री में 400 बच्चों के साथ फंसे रामदेव


बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश से प्रदेश में तबाही मची हुई है। योग गुरू बाबा भी रास्ता बंद होने के चलते अपने 400 छात्रों के साथ गंगोत्री में फंसे हुए हैं। रामदेव ने प्रशासन की चेतावनी के बाद भी यात्रा की। डीजीपी ने कहा है कि अगर छात्रों के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है, तो बाबा रामदेव पर कार्यवाही की जाएगी। इधर, बारिश के चलते चार धाम यात्रा भी रोकनी पड़ी है। उत्तरकाशी को जाने वाली सड़कें भी भारी बारिश की वजह से कई जगह से एक तरफ झुक गई है।

केदारनाथ यात्रा को बारिश के चलते तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग जिले के कलेक्टर के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते यात्रा 18 जुलाई तक के लिए रोक दी गई है। 200 यात्रियों को वापस लाया जा रहा है, जिसमें से 35 लोग सोनप्रयाग आ चुके हैं। यात्रा 19 जुलाई से फिर से शुरू होने के बारे में पूछने पर कलेक्टर ने मौसम और सडक की स्थिति के आधार पर कोई निर्णय लेने की बात कही।
ये नदियां भी उफान पर- 
राज्य की अधिकांश नदियां उफान पर हैं। कई इलाकों में नदी का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है, जबकि कुछ इलाकों में सड़कें तक बह गई हैं। राज्य की सभी प्रमुख और सहायक नदियां जिसमें गंगा, मंदाकिनी और भागीरथी शामिल है, लगातार उफान पर हैं।