ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोदी के वापस आते ही दिल्ली में सरकार बनाएगी बीजेपी, मुखी होंगे सीएम


दिल्ली में सरकार बनाने की दिशा में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार कर रही है और उनके आने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी का नाम सीएम उम्मीदवार के लिए तकरीबन फायनल भी कर लिया गया है। 
बता दें कि दिल्ली में बीते 6 महीनों से राष्ट्रपति शासन लगा है। हालांकि आधिकारिक रूप से पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अंदरूनी तौर पर सरकार बनाने के आखिरी प्रयास की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि बीजेपी फिर से चुनावों के पक्ष में नहीं है।

29 रह गए बीजेपी विधायक- 
बीते साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 31 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अकाली दल ने एक सीट जीती थी, बावजूद इसके सरकार बनाने के लिए 4 सीटें कम थीं। दूसरी ओर, बीजेपी के तीन विधायक मई में हुए लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच चुके हैं, जिसमें सीएम पद के लिए पार्टी की पहली पसंद डॉ हर्षवर्धन भी शामिल थे, जो अब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री हैं। इसके बाद पार्टी के कुल 29 विधायक रह गए हैं। पार्टी को अब सरकार बनाने के लिए पांच और विधायकों की जरुरत होगी। 
सक्रिय हो गई दिल्ली की राजनीति
बीते कुछ दिनों में दिल्ली की राजनीति में फिर से नेताओं की सक्रियता दिखने लगी है। आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उनके विधायकों को 20-20 करोड़ में खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है। इस पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि वे अपने आरोपों को साबित करें।
दूसरी ओर, दिल्ली से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने केजरीवाल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बुधवार को कहा है कि उनके हर सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं है।