ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देखें एक नजर : नवगछिया में हुई सड़क दुर्घटनायें


राजेश कानोडिया, नवगछिया। 
नवगछिया में पिछले दिनों हुई कुछ सड़क दुर्घटना का व्योरा इस प्रकार से है - 

13 जुलाई 14 - दो ट्रक की टक्कर में खलासी पुत्र की मौत, ड्राइवर पिता घायल। 
26 जून 14 - पुर्णिया की सीडीपीओ एवं चालक घायल। 
15 जून 14 - रंगरा चौक के पास 3 महिला 1 बच्चा की मौत, एक दर्जन घायल। सभी मांगन साह मेला से लौट रहे थे। 
5 जून 14 - पुर्णिया से लौट रही बाराती बस बीहपुर के समीप दुर्घटना ग्रस्त, 4 की मौत, 4 बच्चा सहित एक दर्जन घायल। 
12 मई 14 - टोल प्लाजा के समीप 6 लोग गंभीर घायल, भागलपुर रेफर। 
5 मई 14 - एनएच 31 पर अम्भो चौक के पास 4 बच्चे व ड्राइवर सहित 14 लोग घायल हुए। जिसमें से 6 को भागलपुर भेजा गया। 
14 अप्रेल 14 - नारायणपुर की बीडीओ की गाड़ी की ट्रक से टक्कर, बीडीओ शिल्पी वैध बाल बाल बची। 
10 अप्रेल 14 - मोबाइल पुलिस जीप की टक्कर में जीप चालक की मौत, दो घायल। 
2 अप्रेल 14 - जाह्नवी चौक के पास दो बाइक सवार की मौत। 
20 मार्च 14 - अंभो चौक के पास बोलेरों दुर्घटना ग्रस्त, चालक की मौत, आधा दर्जन महिला सहित एक बच्चा और दो पुरुष घायल। 
4 मार्च 14 - नवगछिया बस स्टेंड के पास अज्ञात वृद्ध महिला की वाहन से मौत । 
3 मार्च 14 - नवगछिया ब्लॉक के पास दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल। 
21 फरवरी 14 - नारायणपुर बीडीओ की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त, बीडीओ हुई घायल। 
10 फरवरी 14 - गोपालपुर के पास बाइक और ट्रेक्टर की टक्कर, बाइक सवार की मौत। 
9 फरवरी 14 - जहानवी चौक के पास ट्रक की चपेट में आया बाइक चालक गंभीर, भागलपुर भेजा गया। 
20 दिसम्बर 13 - एनएच पर मड़वा चौक के पास टेम्पो और कार की टक्कर, एक ही परिवार 4 सहित एक दर्जन घायल। 
16 दिसम्बर 13 - खगड़िया जदयु जिला उपाध्यक्ष की बोलेरों और टैंकर की टक्कर, बोलेरों चालक की मौत, एक घायल। 
10 दिसंबर 13 - सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रही बस महदतपुर के पास दुर्घटना ग्रस्त, 3 घायल। 
9 दिसम्बर 13 - पुर्णिया जा रही डबल देकर बस चकमईदा ढाला के पास दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल। 
29 नवम्बर 13 - एनएच पर मकन्दपुर चौक के समीप बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल। 
13 नवम्बर 13 - रंगरा के समीप ट्रेक्टर पलटने से पिता और पुत्र की मौत। 
1 जुलाई 13 - बस और बाइक की टक्कर में बाइक चालक गोसाईंगांव निवासी शिक्षक आशीष समदर्शी की मौत। 27 अप्रेल 13 - नवगछिया ब्लॉक कार्यालय के समीप ट्रक से बाइक सवार शिक्षक द्वय पति पत्नी की मौत।