ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी जल्द चालू होगी इन्सटांट तथा मोबाइल मनीऑर्डर सेवा - डाक अधीक्षक


मुख्य डाकघर नवगछिया में इलेक्ट्रोनिक मनीऑर्डर सेवा को ज्यादा चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा यहाँ इन्सटांट मनीऑर्डर सेवा तथा मोबाइल मनीऑर्डर सेवा को भी जल्द चालू कराया जाएगा। जिससे जरूरतमंद लोगों की सेवा में डाकघर अग्रणी भूमिका अदा कर सकेगा।
उपरोक्त जानकारी दिलीप कुमार झा डाक अधीक्षक भागलपुर ने गुरुवार को नवगछिया मुख्य डाकघर में पत्रकारों को देते हुए बताया कि इलेक्ट्रोनिक मनीऑर्डर की सेवा को निकट भविष्य में ही सरकार की मनरेगा कार्यक्रम से जोड़ने की संभावना है। 
डाक अधीक्षक के अनुसार इस डाकघर में भी कोर बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत हस्ताक्षर के नमूने तथा आवश्यक पोस्टिंग कार्य को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। कारण कि यहाँ खाताधारियों की संख्या काफी अच्छी है। जिससे यह डाकघर भी भागलपुर और बांका की तरह ही साथ साथ काम कर सके। 
इसके अलावा डाक अधीक्षक ने यह भी बताया कि सुदूर देहातों और कोसी पार के इलाकों में भी डाक वितरण की व्यवस्था को और भी दुरुस्त किया जाएगा। जिससे आम लोगों को डाकसेवा का पूरा लाभ समय पर मिल सके।