ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदरौनी के लंबित भू अर्जन का 26 तक भुगतान संभव


नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मदरौनी गाँव के लगभग 8 वर्ष से लंबित भू अर्जन का भुगतान 26 जुलाई तक मिलने की संभावना अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया द्वारा जतायी गयी है। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी ने उनसे मिलने आये मदरौनी के ग्रामीणों को दी है। 
अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2005-06 के दौरान पुरानी रेल लाइन का विस्तारिकरण करने के लिये मदरौनी गाँव के लगभग 36-37 लोगों की जमीन भू अर्जन विभाग द्वारा अर्जित की गयी थी। जिसमें से मात्र 7 या 8 लोगों ने अपने आवश्यक कागजात जमाकर उसका भुगतान ले लिया था। शेष लोगों ने कागजात जमा ही नहीं किये थे। जिसकी वजह से उनका भुगतान लंबित है। 
इसके लिए शेष बचे लोगों से 18 जुलाई तक अपने सभी संबन्धित कागजात को जमा करने को कहा गया है। जिससे 19 जुलाई को संभावित आने वाले जिला भू अर्जन कार्यालय के पदाधिकारी अथवा प्रतिनिधि को सारे कागजात उपलब्ध कराया जा सके। ताकि 26 जुलाई तक इस लंबित मामले का भुगतान कराने का प्रयास संभव हो सके।