नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक गुंगी महिला के साथ बलात्कार होने का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में एक मामला कांड संख्या 33/14 के तहत दर्ज भी किया है। साथ ही पीड़िता का नवगछिया कोर्ट में 164 के तहत बयान भी करा दिया है। जिसे चिकित्सीय जांच हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है।
इस मामले में पीड़िता की माँ ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसका आरोपी फरार होने में सफल रहा। लेकिन मौके पर से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पीड़िता की माँ के अनुसार उसने अपनी गूंगी बेटी की शादी तीन साल पहले अमरी बिशनपुर में की थी। जिससे एक संतान भी है। जो कुछ ही दिन पहले घर आयी थी। जिसके शौच करने जाने के दौरान यह घटना घटी है। इस मामले में चश्मदीद गवाह की बात भी बतायी जा रही है।