युवाओं को लिए सुनहरा अवसर है. बिहार में शिक्षक, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉक्टर, दारोगा, सचिवालय सहायक, अभियंता, मनरेगा कर्मियों समेत करीब 1.73 लाख पदों पर नियुक्ति होनी है. इंटर व स्नातक स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है. छह माह में सभी नियुक्तियां कर ली जाने की उम्मीद है. इधर स्टेट बैंक ने भी 5092 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
राज्य में डॉक्टर, इंजीनियर, एएनएम, जीएनएम, शिक्षक, दारोगा, राजस्व कर्मचारी, सचिवालय सहायक, सिपाही समेत करीब एक लाख 73 हजार पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है. सब कुछ सामान्य रहा, तो अगले छह महीनों में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
प्लस टू, हाइस्कूल और प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 26 मई से जिलों में कैंप का आयोजन शुरू हो चुका है. इन कैंपों के जरिये चरणबद्ध तरीके से 12 अगस्त तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसी प्रकार राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को 3452 रिक्तियां सौंप दी हैं.
अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. इंटर स्तर के 9600, स्नातक स्तर के 2834 और दारोगा के 1140 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन निकाला है. इनमें राजस्व कर्मचारी के 4353 और पंचायत सचिव के 3161 पद भी शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए 16 जून से 22 जुलाई तक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना है. सभी पदों के लिए परीक्षा शुल्क चालान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में 16 जून से 19 जुलाई तक जमा कराना है. कर्मचारी चयन आयोग इन सभी पदों के लिए पहले प्रारंभिक और फिर मुख्य परीक्षा लेगा. दारोगा समेत कई पदों के लिए मुख्य परीक्षा के बाद शरीरिक जांच परीक्षा होगी. कुछ पदों के लिए स्टेनोग्राफी और टाइपिंग परीक्षा भी मुख्य परीक्षा के बाद होगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
इसी तरह डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी को रिक्तियां भेजी जा चुकी हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों के करीब एक हजार पदों के लिए तीन जुलाई तक बीपीएससी विज्ञापन प्रकाशित कर सकता है. डॉक्टरों के करीब दो हजार अन्य पदों के लिए उम्रसीमा बढ़ाने की प्रक्रिया विभाग पूरी कर चुका है. इसकी अनुशंसा बीपीएससी को भेजने की तैयारी अंतिम दौर में है. करीब तीन हजार एनएनएम और जीएनम की नियुक्ति के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पास आवेदन आ गये हैं और परीक्षा की तैयारी चल रही है.
नगर विकास, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभागों में कनीय और सहायक अभियंताओं के 2005 पद रिक्त हैं. इन पदों पर दो चरणों में नियुक्ति होनी है. इन पदों पर स्थायी और संविदा दोनों तरह से नियुक्ति की तैयारी चल रही है. इसी तरह सिपाही के 11,783 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है. इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) को आठ लाख से भी अधिक आवेदन मिले हैं. इनकी स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा पास करने पर शारीरिक जांच होगी. परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. सिपाही नियुक्ति में 35 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 953 फायरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. अगले कुछ महीनों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
इसी तरह उपभोक्ता फोरम में स्टेनोग्राफर और निम्नवर्गीय लिपिक के 106 पदों पर बहाली के लिए खाद्य-उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग के पास अनुशंसा भेजी है. अगले महीने आयोग विज्ञापन निकाल सकता है.