बिहार की मांझी सरकार ने अपने मंत्रीमंडल में फेरबदल करने के तुरंत बाद ही दूसरी बार अधिकारियों का तबादला किया है। जिसके तहत 4 कमिश्नर, 6 डीएम सहित 52 आईएएस पदाधिकारी का तबादला किया गया है। इसके अलावा जल्द ही वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों का भी व्यापक तबादला होने की संभावना है। जिसकी तैयारी चलने के संकेत मिल रहे हैं। वैसे भी जून का महीना तबादलों भरा ही होता है।
इस तबादले के तहत जहां राजेश गुप्ता को पुर्णिया, एन विजय लक्ष्मी को पटना, रामरूप सिंह को कोसी, उपेंद्र कुमार को छपरा का आयुक्त बनाया गया है।
वहीं संजय अग्रवाल को गया, वंदना प्रेयषी को मधुबनी, लोकेश सिंह को बेतिया, अभय सिंह को मोतीहारी, आदित्य कुमार दास को जहानाबाद तथा अनिमेष परासर को किशनगंज का डीएम बनाया गया है।
इसके अलावा कई को विभागों का सचिव अथवा निदेशक बनाया गया गया है। जिनमें विजय प्रकाश को परिवहन, शिशिर सिन्हा को खान, अमरजीत सिन्हा को समाज कल्याण, शशि शेखर शर्मा को पंचायती राज, अरुण सिंह को पथ निर्माण, आरके महाजन को शिक्षा, विवेक सिंह को पर्यावरण एवं वन, अमृत लाल मीणा को कृषि, डॉ0 दीपक को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। साथ ही आनंद किशोर को स्वास्थ्य समिति का कार्यपालक निदेशक बनाया गया है।