इलाहाबाद बैंक की नवगछिया शाखा में शुक्रवार को बैंक का 150 वां स्थापना दिवस दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी शाखा कर्मियों और ग्राहकों द्वारा स्थापना रथ का स्वागत किया गया तथा बैंक परिसर में मिठाइयाँ बांटी गयी।
स्थापना दिवस के मौके पर शाखा प्रबन्धक कमलेश कुमार पाण्डेय ने मौजूद सभी ग्राहकों को अपने पुराने और लंबे सम्बन्धों का इजहार करते हुए बैंक की स्थापना से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि इलाहाबाद बैंक देश का प्राचीनतम बैंक है। जो इस समय अपनी 150 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान बैंक की विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारियाँ दी गयी।
इस मौके पर बैंक अधिकारी अमित कुमार, एसएफ़ हैदर, अभिनंदन कुमार, बाल कृष्ण यादव, स्वेता कुमारी, सुभाष कुमार यादव (यूएसबी) के अलावा लिपिक स्वेता कुमारी, रोकड़पाल आरके सिंह सहित सागर कुमार और किशोर कुमार भी मौजूद थे।