ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : कई दिनों से लापता है एक बच्ची


नवगछिया स्टेशन से कई दिनों पहले लापता हुई गुड़िया नामक एक बच्ची अब तक नहीं मिल पायी है। जिसके परिजनों ने संभावित सभी जगहों पर खोज कर ली, फिर भी उस पाँच वर्षीय बच्ची गुड़िया का कोई आता पता नहीं चला है। जो अपने परिजन से 6 मई को नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान छुट गयी थी।
धोबीनिया बासा ढोलबज्जा निवासी गुड़िया के पिता मिथिलेश यादव के अनुसार उक्त बच्ची मंद बुद्धि के साथ साथ गूंगी भी है। जिसका रंग गोरा है। शरीर के कई भाग पर जलने का निशान भी है।