ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में ग्यारह वर्षों बाद हुआ चुनाव, शंभू रुंगटा बने सचिव


नवगछिया में ग्यारह वर्षों बाद मारवाड़ी विवाह भवन समिति का चुनाव रविवार की शाम सम्पन्न हुआ । इस चुनाव के दौरान सर्व सम्मति से शंभू रुंगटा को सचिव चुना गया। इससे पहले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद पर शंकर लाल केडिया उर्फ शंकर पाकिस्तानी तथा उपाध्यक्ष पद पर अभय प्रकाश मुनका और शिव कुमार पंसारी का चुनाव किया गया।
नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन समिति का यह चुनाव काफी लंबे समय से लंबित था। जिसकी कई बार पहल की गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। जहां ग्यारह वर्षों से दिलीप कुमार मुनका सचिव पद पर बने हुए थे।
रविवार को मारवाड़ी विवाह भवन समिति के हाल में सम्पन्न हुए इस चुनाव की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी रामावतार प्रसाद सर्राफ ने की थी। जहां प्रमुख समाज सेवी पवन सराफ़, अजय रुंगटा, जगदीश मावण्डिया, नरेश केडिया, किसन चिरानिया, सुभाष चंद्र वर्मा, विनोद चिरानिया, सजन शर्मा, अनिल केजरीवाल, गौरीशंकर सराफ़, राहुल यादुका, विक्रम खंडेलवाल, विककि भूडोलिया सहित काफी सामाजिक लोगों की मौजूदगी रही। जहां पहले कुछ सदस्य के बीच हल्की गर्माहट आयी। वहीं बाद में सर्वसम्मति से शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हो गया।
बताते चलें कि शंभू कुमार रुंगटा काफी समय से समाज के बीच अपना समय दे रहे हैं। वर्तमान में ये श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के प्रवक्ता तथा नवगछिया केमिस्ट एण्ड ड्रगीस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर भी है। इससे पहले बाल भारती स्कूल की समिति में भी सदस्य रहे हैं। इस बार शंभू रुंगटा को समाज की बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। श्री रुंगटा ने बताया कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ज़िम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।