ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार संकट : नीतीश कुमार इस्तीफा वापस लेंगे या नहीं, फैसला आज


बिहार की राजनीति में आज का दिन भी सियासी उठा पटक वाला होगा। जेडीयू विधायक दल की बैठक का दूसरा दिन है। इस बैठक में तय होगा कि नीतीश कुमार अपना इस्तीफा वापस लेंगे या फिर बिहार की कमान किसी और के हाथ में सौंपी जाएगी। इससे पहले रविवार की बैठक में जेडीयू के सभी विधायकों ने नीतीश कुमार पर इस्तीफा वापस लेने का दबाव डाला। पार्टी विधायकों का कहना है कि अगर नीतीश उनकी बात नहीं मानते हैं तो वह भी अपना इस्तीफा देकर धरने पर बैठ जाएंगे।

पहले तो नीतीश कुमार नहीं माने, लेकिन बाद में उन्होंने अपने फैसले के लिए एक दिन का वक्त मांगा। इस बीच बिहार बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल डीवाई पाटिल से मिलकर कहा कि नई सरकार के गठन से पहले सभी विधायकों से पूछा जाए कि क्या वह नीतीश के साथ हैं।