नवगछिया व्यवहार न्यायालय स्थित तदर्थ एडीजे की अदालत ने 26 मई को हत्या के जुर्म में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।
घटना नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा गाँव की थी। जहां 22 अक्तूबर 1991 को जमीन विवाद के तहत देवकी देवी की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या कांड में गाँव के ही अभियुक्त जनार्दन यादव और सच्चिदानन्द यादव को भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही इस मामले में धारा 323 में एक साल, 427 में दो साल, 443 में तीन माह की भी सजा सुनायी है।