आज भी कई ट्रेनें लेट से चल रही हैं । जिसकी वजह से नवगछिया आने वाली 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जहां 4 घंटा लेट से आने की संभावना है। वहीं 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 9 घंटा और 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस 5 घंटा लेट से आने की संभावना है। जबकि 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस भी 9 घंटा तथा 05609 अप गौहाटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 3 घंटा लेट से आने को सूचित है।