झारखंड के सीएम और डीजीपी को आज मोबाइल से जान लेने की धमकी मिली । यह धमकी 8407092840 नंबर के मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसएमएस के माध्यम से दी गयी है। जिसका उद्देश्य है झारखंड में चलाये जा रहे एंटी नक्सल आपरेशन को रोकना।
झारखंड पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीर बताई जा रही है। जो धमकी भरे एसएमएस भेजे जाने वाले मोबाइल नंबर की कुंडली खोज रही है।