प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने अपने हरनाथचक स्थित आवास पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पचासवीं पुण्य तिथि धूम धाम से मनायी। जिसकी अध्यक्षता नवगछिया प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष शोभानन्द झा ने की।जहां श्री निषाद ने पंडित नेहरू के कार्यों को देश के प्रति अपना समर्पण बताया। साथ ही देश को दुनियाँ की नजरों में कामयाब बनाया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी शीला देवी निषाद, युवा कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह निषाद के अलावा इस्माइलपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष निशीथ प्रसाद सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, अब्बास अंसारी, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र ठाकुर व रमेश मावण्डिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।