ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

माता दुर्गा के दरबार में दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु


चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान मंदिर सहित माता दुर्गा के सभी दरबार में दर्शन को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। हर जगह दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। मंदिर परिसर के समीप मेला लगा हुआ है। जहां बच्चे भी महिलाओं के साथ मेले का आनंद ले रहे हैं।
नवगछिया शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा स्थान परिसर में रात्रि भगवती जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह सचिव शंभू यादुका, कोषाध्यक्ष अनिल साह, यजमान प्रभु राय, गोपाल भारती, सुबोध राय, जेम्स, शिवम और पिंटु इत्यादि की अहम भूमिका रही।
इसके अलावा गोपालपुर , रंगरा, खरीक, बिहपुर और नारायणपुर में भी महानवमी की पूजा होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि नगरह बैसी और गोपालपुर में अघोर पद्धति से भी माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गयी। जहां काली मंदिर नगरह बैसी में स्वामी आगमानन्द जी के सानिध्य में नवरात्र पूजन सम्पन्न हुआ । वहीं गोपालपुर की अघोर कुटी में राजतंत्र गुरु अलख महाराज के सानिध्य मे नवरात्र पूजा सम्पन्न हुई। इन दोनों जगहों पर अघोर बाबा कुन्दन सिंह की मौजूदगी बनी रही।