ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ये हैं नवगछिया में आज होने वाली संभावित गतिविधियां


नवगछिया में आज होने वाली संभावित गतिविधियां ये हैं -
नवगछिया स्टेशन पर आज आने वाली 13163 अप हाटे बाजारे एक्सप्रेस अपने नियत समय से लगभग 2 घंटा, 19709 डाउन जयपुर कामाख्या एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा और 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस लगभग 6 घंटा विलंब से आयेगी।
नवगछिया के बिहारी अतिथि सदन में सुबह 11 बजे से 3:30 बजे तक भाकपा माले के पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष सभा होगी ।  जिसे केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चौबे शिरकत करेंगी।
नवगछिया के नवादा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जो नवगछिया शहर का भ्रमण कर वापस नवादा चली जायेगी।
इधर भागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है।