ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज होने वाली कुछ गतिविधियां



नवगछिया में आज होने वाली कुछ गतिविधियां इस प्रकार हैं -
नवगछिया कोर्ट परिसर में आज मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जहां नौ बेंच बनाए गए है। जिसके तहत वैवाहिक मामले, बिजली और पानी से जुड़े मामले, मनरेगा, दाखिल खारिज, म्यूटेशन, राजस्व, विभिन्न बैंक से जुड़े मामलों के अलावा कोर्ट के पुराने मामलों का भी निपटारा किया जाएगा।
नवगछिया स्टेशन पर आज आने वाली ट्रेन 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 4-4 घंटा विलम्ब से आने की संभावना है। वहीं 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा विलंब से आने को सूचित है। जबकि 15483 अप 11 अप्रैल वाली महानन्दा एक्सप्रेस लगभग 22 घंटे लेट से आने की संभावना है। होलीडे स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 05609 अप गौहाटी गोरखपुर 4 घंटा विलंब से चल रही है।

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी अबू क़ैसर का आज बिहपुर विधान सभा क्षेत्र में चलेगा जनसम्पर्क अभियान।
गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया बाजार के मक्खातकिया स्थित बैंकेट हाल में शाम को जदयू के चुनाव कार्यालय का होगा उदघाटन।