ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अखबारी आईना : किस अखबार में नवगछिया की किन खबरों को मिली है जगह


नवगछिया में आने वाले अखबारों में आज प्रभात खबर के पेज नंबर 4 पर ऋषव मिश्रा कृष्णा की लगी विशेष खबर "मैं नवगछिया हूँ" को काफी सराहा जा रहा है। जो हर किसी के जुबान की खबर है। इस खबर में नवगछिया के दर्द, कटाव का दंश, अपराध का तांडव और हादसों की चर्चा की गयी है। साथ ही चुनावी समय होने के कारण इसे चुनाव से जोड़ते हुए "नेता आये, चले गये, रह गये सिर्फ वादे" खबर का शीर्षक भी काफी आकर्षक है। जिसके अंत में तीनों प्रमुख प्रत्याशियों का संक्षिप्त बयान भी शामिल है।
इसले अलावा प्रभात खबर ने चुनाव से जुड़ी खबर "नवगछिया में शिक्षक समेत सात जिला बदर" खबर को पेज 6 पर प्रमुखता के साथ लगाया है। जबकि इस खबर को दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान ने भी अपने अपने पेज में जगह दी है।
वहीं प्रभात खबर ने स्वामी आगमानन्द महाराज से जुड़ी खबर को भी जगह दी है। जो नवगछिया इलाके के सर्वमान्य साधक हैं। जिनका जुड़ाव हर गाँव से है।
हिन्दुस्तान ने अपने भागलपुर पेज पर आदित्यनाथ की नवगछिया के नारायणपुर से जुड़ी खबर "गंगा की तीन धाराएँ पार कर लोग जाते हैं विशनपुर" को प्रकाशित किया है। जो वहाँ हुए एक हादसे से जुड़ी समस्या मूलक खबर है। उस गाँव में आज भी सन्नाटा है। जहां एक साथ चार चार बेटियाँ डूबने से मर गयी।