नवगछिया में आज होने वाली कुछ संभावित गतिविधियां इस प्रकार हैं-
वासंतिक नवरात्र के तहत आज दुर्गाष्टमी है। माता दुर्गा के दर्शन के लिए तेतरी दुर्गा मंदिर, नवगछिया दुर्गा मंदिर, चैती दुर्गा स्थान सहित सभी दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जहां महागौरी की पूजा अर्चना का दौर जारी है।
लोकसभा चुनाव के तहत भागलपुर के जदयू प्रत्याशी अबू क़ैसर का आज अपने समर्थकों के साथ गोपालपुर क्षेत्र में करेंगे चुनावी दौरा। यह जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि आज हमारे जदयू के भागलपुर से लोकसभा प्रत्याशी अबू क़ैसर का चुनावी दौरा जाह्नवी चौक से प्रारम्भ होगा। जो परवत्ता, जगतपुर, तेतरी, नवगछिया, सैदपुर, गोपालपुर, तिनटंगा, सुकटिया, रंगरा इत्यादि क्षेत्रों में मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज़ हुसैन के प्रतिनिधि प्रवीण भगत के अनुसार नवगछिया बाजार में महाराज जी चौक के समीप भाजपा के चुनावी कार्यालय का आज हो सकता है उदघाटन।
नवगछिया आने वाली ट्रेन 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटा विलंब से आने की संभावना है। वहीं 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटा लेट से आने की संभावना है।