नवगछिया में आने वाले अखबारों में आज इन खबरों को मिली है जगह -
दैनिक जागरण में नवगछिया के पेज पर नवगछिया की महज एक ही खबर प्रकाशित हुई है। वह भी कल की गलत प्रकाशित खबर के एवज में आज सुधार कर पुनः प्रकाशित की गयी है। कल इसी अखबार में आजीवन कारावास की एक खबर को फांसी की खबर बताते हुए प्रकाशित किया गया था।
इसके अलावा सबसे अहम खबर दैनिक जागरण में नवगछिया पेज पर प्रमुखता से लगी है स्वास्थ्य शिविर की। जहां आईएमए द्वारा बिहपुर में काफी संख्या में लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही आगामी 13 अप्रैल को लगाने वाले शिविर की घोषणा की गयी।
प्रभात खबर में लोकसभा प्रत्याशी बुलों मंडल और अबू क़ैसर की खबर को प्राथमिकता से लगाया गया है। इसके अलावा नवगछिया शहर स्थित एक घर में रसोई घर के गैस सिलेन्डर से लगी आग की खबर को जगह तो दी है। जिसमें आग पर काबू पाने वाले गलत लोग का नाम प्रकाशित किया गया है।
वहीं आग की खबर को हिन्दुस्तान ने भी प्रकाशित किया है। जिसमें दमकल द्वारा आग पर काबू पाने की बात प्रकाशित की गयी है। जबकि हकीकत यह है कि दमकल के पहुँचने से पहले ही शहर के कुणाल गुप्ता नामक युवक ने अपने घर से अग्नि शामक संयंत्र लाकर बहादुरी से आग पर तत्काल काबू पाया था। इससे अलग हिन्दुस्तान ने एक चुनावी चर्चा को अपने सत्ता संग्राम पेज पर भी नवगछिया से विशेष खबर को जगह दी है। जिसमें मक्का आधारित उद्योग लगाने की व्यापारियों की मांग को फोटो के साथ उठाया गया है। जिसमें शिव कुमार पंसारी द्वारा नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा नहीं मिल पाने की बात कही गयी है। जो स्वयं बिहार के सत्ताधारी दल जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नवगछिया जिला अध्यक्ष हैं।