नवगछिया में आज होने वाली कुछ गतिविधियां ये हैं -
शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में अध्यात्म संघ खगड़ा द्वारा स्वामी आगमानन्द जी महाराज का जन्मोत्सव खगड़ा हनुमान मंदिर के पास मनाया जाएगा। जहां स्वामी जी द्वारा सैकड़ों लोगों को दीक्षा भी दी जाएगी। साथ ही सायं समय आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम होगा।
सभी हनुमान मंदिरों में मंगलवारी रामनवमी के मौके पर खास पूजा अर्चना का दौर जारी है। इसके अलावा दुर्गा मंदिरों में माता सिद्धि दात्री की पूजा का दौर भी जारी है।
नवगछिया नगर स्थित स्टेशन रोड में 11 बजे खुलेगा भाजपा का गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र का प्रधान चुनावी कार्यालय। साथ ही महाराज जी चौक पर मीना विवाह भवन में खुलेगा भाजपा का नगर चुनावी कार्यालय।
भागलपुर से जदयु के प्रत्याशी अबू क़ैसर का आज होगा बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा।
नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में नवाह पारायण यज्ञ संपन्न होने पर शाम को होगा भंडारा।