नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी स्थित मैदान में 16 मार्च से जारी निःशुल्क योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर 22 मार्च को सम्पन्न हो गया। जहां भागलपुर मण्डल के मंडल प्रभारी नायक चन्द्रिका प्रसाद द्वारा इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से साढ़े सात बजे तक लगातार प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान सभी तरह के योग और प्राणायाम की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही इन योग और प्राणायाम से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गयी। इसके अलावा पतंजलि के विभिन्न उत्पादों की भी चर्चा की गयी।