हिन्दू नव वर्ष के मौके पर रविवार की सुबह नवगछिया में विशाल शोभा यात्रा निकलेगी । जिसमें काफी संख्या में हिन्दू धर्मावलम्बी वाहन के साथ शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार यह शोभा यात्रा स्वामी आगमानन्द जी महाराज के निर्देशन में नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय से सुबह सात बजे गाजे बाजे आके साथ पूरे धूम धाम से निकाली जायेगी। जो मकन्दपुर चौक से रंगरा के रास्ते गोपालपुर, पचगछिया, गोसाईंगांव, पकरा, तेतरी होते हुए तुलसीपुर और खरीक तक जायेगी। जहां से पुनः वापस नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय वापस पहुंचेगी।