राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)।
महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी कोई प्राकृतिक समस्या नहीं है। यह देश के नेताओं के नीति की बदौलत पैदा की गयी समस्या है। इसीलिए देश की इस तरह की नीतियों को बदलने के लिए देश का राज बदलना होगा। आज हर चीज की कीमत बेलगाम है। किसान परेशान है, अगर बेमौसम बारिस हो जाती है तो किसानों के समक्ष आत्महत्या की परिस्थिति बन जाती है। गाँव के मजदूर और बेरोजगार बिजली, शुद्ध पेय जल और स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे है।
उपरोक्त बातें भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही। वे सोमवार को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया के बाजार समिति मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। जहां पार्टी के कई अन्य नेता सहित पार्टी द्वारा तय भागलपुर लोक सभा क्षेत्र की प्रत्याशी रिंकी भी मौजूद थी।
दीपांकर भट्टाचार्य ने आसाराम का उदाहरण देते हुए कहा कि आंदोलन के बल पर ही किसी भी गलत चीज का अंत कर सकते है। यह चुनाव भी एक बड़ा आंदोलन है। इसलिए एकता, हिम्मत और मेहनत के बल से इस आंदोलन में लड़ना है। माले ने बिहार से 23 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। हमारे कोई भी प्रत्याशी लालू यादव के मीसा और तेजस्वी या रामबिलास के चिराग की तरह के नहीं हैं। सारे प्रत्याशी जन आंदोलन से जुड़े नेता है।