ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लापता मलेशियाई विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त, कोई नहीं बचा जिंदा, 239 लोग थे सवार


मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सोमवार को नये उपग्रह देता का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से लापता विमान दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें 239 लोग सवार थे जिसमें से कोई जिंदा नहीं बचा । इसके साथ ही मलेशिया एयरलाइंस के इस विमान को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई।

रजाक ने संवाददाताओं से कहा, ‘काफी दुख के साथ आपको सूचित करना चाहता हूं कि उड़ान एमएच 370 का दक्षिणी हिंद महासागर में अंत हो गया।’ उन्होंने कहा कि ब्रिटिश उपग्रह कंपनी ‘इनमारसैट’ की ओर से मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि विमान दक्षिणी कोरिडोर की ओर उड़ा था और उसका आखिरी स्थान दक्षिणी हिंद महासागर के मध्य में था।

मलेशिया एयरलाइंस के विमान बोइंग 777-200 ने बीते आठ मार्च को उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे।