नवगछिया में आज 23 मार्च रविवार को सुबह आठ बजे से ही स्नातक मतदाताओं की कतार नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय के मतदान केन्द्रों पर लगने लगी थी। जो शाम चार बजे तक लगातार लगी रही। मतदान की गति धीमी ही रही।
नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां मतदाताओं की अच्छी भीड़ जमा थी। यहाँ मतदाता काफी उत्साही दिख रहे थे। जो तेज धूप में भी घंटों लाइन में लगे रहे। जिनमें युवा मतदाता के अलावा वृद्ध एवं महिला मतदाता भी शामिल देखे गए। भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने भी मतदान का जायजा लिया।