ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अम्भो के पास हुई सड़क दुर्घटना, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल


नवगछिया में एनएच 31 पर अम्भो चौक के पास आज हुई एक बोलेरों की सड़क दुर्घटना में जहां चालक संदीप यादव की मौत हो गयी। जो मधेपुरा जिला के सरहद कुमारखंड का निवासी था। वहीं मौके पर आधा दर्जन महिलाओं सहित एक बच्चा और दो पुरुष के घायल होने का समाचार है। घायलों में से अधिकांश का इलाज नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के बालम गढ़िया गाँव के एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन लोग दो बच्चे का मुंडन कराने को लेकर सुबह 8 बजे बोलेरों गाड़ी से डुमरी घाट के रास्ते सुल्तानगंज के लिए निकले थे। अम्भो चौक के समीप आते ही BR11H2003 नंबर की बोलेरों का एक टायर फट गया। जिससे गाड़ी पूरी तरह से असंतुलित हो गयी। जिसके फलस्वरूप चालक संदीप यादव की मौत हो गयी। वहीं बेबी देवी, किरण देवी, गुड़िया कुमारी, मीनो देवी, जिंदा देवी, निरमाला देवी, दिव्यान्शु कुमार (3वर्ष), नरेश यादव, शिव शंकर यादव घायल हुए।