भागलपुर जिला के उपविकास आयुक्त सह जिला स्वीप कोर कमिटी के अध्यक्ष के अनुसार भागलपुर जिला के सभी अनुमंडल और प्रखण्ड मुख्यालय में मतदाता सहायता केंद्र खुलेगा । जहां मतदाता सहायता केंद्र का सुस्पष्ट बोर्ड लगा होगा। साथ ही मतदाताओं को देखने हेतु मतदाता सूची भी उपलब्ध होगी। जहां मतदाता जागरूकता सामग्री उपलब्ध या प्रदर्शित रहेगी।
इसके अलावा स्वीप अध्यक्ष द्वारा आदेश दिया गया है कि मतदाता के आवेदन पर इपीक अथवा डुप्लीकेट इपीक यथाशीघ्र निर्गत करने की व्यवस्था करें। साथ ही केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के संबंध में भी जानकारी दी जाय। हर मतदाता सहायता केंद्र का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। जिससे मतदाता बड़ी संख्या में इस सुविधा का लाभ उठा सके ।