ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन पर फुटओवरब्रिज गिरा, कई घायल

बिहार के समस्तीपुर में आम्रपाली एक्सप्रेस पर फुटओवरब्रिज
गिरने से कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। इस घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है, वैसे सूत्रों ने मौत की आशंका को खारिज नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की शाम आम्रपाली एक्सप्रेस की बॉगी एस 3 और एस 4 के बीच फुटओवर ब्रिज गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक दो लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि संभव है कि ब्रिज पर चढ़े कुछ लोगों को भी गंभीर चोटें आई हों, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर भी हो सकती है।