इस वसंत पंचमी के दिन जदयू को डबल झटका लग गया । एक ओर जहां बिहार की समाज कल्याण मंत्री अफजल परवीन अमानुल्लाह ने मंत्री, विधायक और पार्टी से इस्तीफा दिया वहीं दूसरी ओर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
परवीन अमानुल्लाह ने अपना इस्तीफा मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया है। सूत्रों कि मानें तो इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और भाजपा नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी परवीन अमानुल्लाह से मिलने उनके घर पहुंचे। इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि परवीन अमानुल्लाह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं।
परवीन अमानुल्लाह ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाज सेवा और बेहतर ढंग से करने के लिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने स्वीकारा कि जो सिस्टम है उसमें मैं खुलकर काम नहीं पा रही थी। इसी कारण से मैंने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दिया है। परवीन ने साफ कहा कि सिस्टम में और बदलाव की आवश्यकता है। फिलहाल वे इस मामले पर कोई और प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा जा रहा है कि वो पिछले एक साल से नीतीश कुमार से नाराज चल रही थी।